Us Election 2020:- डेमोक्रेटिक पार्टी के Joe Biden बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति!
जॉय बाइडन ने रिपब्लिकन पार्टी के एवं अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को हराकर अमरीका के 46 राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है।जीतने के लिए चाहिए कुल 270 मतों में
पेनीसिलवेनिया के 20 निर्णायक मतों ने बाइडन को यह जीत दिलाई।
इसी के साथ कैलिफ़ॉर्न्या की सेनेटर Kamla Harris भी अमरीका की पहली अश्वेत साउथ एशियन उपराष्ट्रपति बनी और साथ ही यह पद भार सम्भालने वाली पहली महिला भी बनी।
JOE BIDEN DEFEATS PRESIDENT DONALD TRUMP
The Associated Press declares Joe Biden the winner of a grueling campaign for the American presidency. He will lead a polarized nation through a historic collision of health, economic and social crises. #APracecall pic.twitter.com/lInwqjX3PB
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020
मतदाताओं ने करोना महामारी के कारण मेल द्वारा बैलेट वोट किए,101 million से ऊपर मतदान हुवे,जो कुल मतों का लगभग 73.4 प्रतिशत रहा।
बाइडन ने जनता को एकजुटता का संदेश देते हुवे सर्वसम्मिलित हितों की बात की तथा अपनी कामयाबी के लिए सभी के साथ को सराहते हुवे अपने समस्त कर्तव्यों के पालन का वचन दिया साथ ही करोना से मज़बूती से लड़ने का संकल्प लिया।