वर्ष 2016 की आई ए एस टॉपर टीना डाबी व उनके पति आमिर ने शादी के दो साल बाद ही आपसी सहमति से तलाक की अर्जी जयपुर के परिवार न्यायालय मे लगा दी है। इस जोङे के विवाह की जितनी चर्चा हुई थी। उतनी ही चर्चा तलाक की हो रही है। इतनी जल्दी तलाक पर लोग अपना अपना मत दे रहे है। कुछ लोग इसे लव जिहाद का मामला मान रहे है, तो कुछ लोग दोनो अधिकारियो के अहम का टकराव बता रहे है।
वह इस तलाक पर चुटकी लैने वालो की भी कमी नही है।
ऐसे कई और पोस्ट भी दिखाई दिये।
सोचने वाली बात ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतना जोङा इतनी जल्दी अलग हो गया। टीना व आथर द्वारा अलगाव की वजह विचारो का न मिलना बतायी गयी है। अगर ये सच है तो ट्विटर पर दी गयी सलाह उचित ही है। कभी भी क्षणिक आवेग मे दीर्घकलिक फैसले नही करने चाहिये।
हमारी शुभकामनाए टीना व आथर के साथ है कि वे सदैव खुश रहे।