बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया था। अब सुशांत सिंह राजपूत केस ने नया मोड़ लिया है।
ड्रग्स ऐंगल के साथ रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस चल रहा है। साथ ही सुशांत को मौत के लिए उकसाने का भी उनपर आरोप लगा है। सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केस की छानबीन में लगा है।
मैं एक बड़े स्टार की बेटी नही थी इसलिए लोगो ने मेरी पहली फिल्म Hacked कोई नही देखी ;हिना खान
सुशांत के जाने के बाद उनके दोस्त और परिवार वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर की इच्छा को पूरा करने के लिए सभी मिलकर प्लांट्स4एसएसआर कैंपेन चला रहे हैं।
हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ये मुहीम शुरू की। अब अंकिता लोखंडे और उनके पार्टनर ने भी इस सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा बन गए हैं।
अब पढ़िए हर एक खबर अपनी भाषा हिंदी में news-express.in पे
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं ;वह विराट कोहली के साथ दुबई में हैं
अंकिता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने डॉग हाची के साथ मिलकर प्लांट लगा रही हैं। अंकिता की यह फोटो उनके घर की बालकनी की है।
फोटो शेयर करते हुए अंकिता लिखती हैं कि हाची और मां, मेरा पार्टनर लगभग हर चीज में, पेड़ पौधे लगा रहे हैं। यह हमारा तरीका है सुशांत को याद करने का और उसके सपने को पूरा करने का भी।
इससे पहले अंकिता ने सुबह एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने आर एम ड्रेक द्वारा लिखीं कुछ लाइन्स शेयर की थीं। उन्होंने लिखा कि दिल टूट जाने के लिए आप अभी बहुत यंग हैं।
यह भी पढ़ें –दिल्ली दंगा में आरोपी JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद UAPA के तहत गिरफ्तार
खासकर उन लोगों की चिंता करने के लिए यंग है जो आप पर ध्यान ही नहीं देते हैं। उन लोगों को चुनें जो आपको चुनते हैं। उन लोगों को चुनें जो आपके साथ हमेशा रहते हैं। उनके साथ रहें जो शुरुआत से आपके साथ हैं। आप जानते हैं वे कौन लोग हैं। दोस्ती को चुनें। प्यार को चुनें। उन लोगों को चुनें जो आपसे प्यार करते हैं।
यह भी पढ़ें – गरीब बच्चों को सोनू सूद का तोहफा, मां के नाम पर शुरू की स्काॅलरशिप ; जाने कैसे उठाये लाभ
जो आपको समझते हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं। उन लोगों के पीछे न जाएं जिनसे आपको धोखा मिला है, जिन्होंने आपको दर्द दिया है। लाइट को चुनें। मैजिक को चुनें। उन लम्हों को चुनें जो आपको पसंद हैं। उन लोगों को नहीं जिन्होंने आपको दुख दिए हैं। उन लोगों को नहीं जो आपको यह बताते हैं कि आप किसी के लिए नहीं।
some sources from hindustan
मैं एक बड़े स्टार की बेटी नही थी इसलिए लोगो ने मेरी पहली फिल्म Hacked कोई नही देखी ;हिना खान